आज शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वय से स्वच्छता ही सेवा है अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया| यह आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता संबंधी मूल्यों से विद्यार्थियों को अवगत कराने के लिए आयोजित किया गया |
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉक्टर डी.आर. राहुल, राष्ट्रीय सेवा के कार्यक्रम अधिकारी डॉ वासुदेव सिंह जादौन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के प्रांगण और महात्मा गांधी की प्रतिमा के आसपास के स्थल को साफ सुथरा किया | इसके साथ-साथ महाविद्यालय में फैले हुए प्लास्टिक के कचरे का भी एकत्रीकरण किया | राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वासुदेव सिंह जादौन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि – स्वच्छता जीवन का सबसे बड़ा मूल्य है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है जिसके सहारे हम विश्व का कोई भी बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं| स्वच्छता पखवाड़े अंतर्गत चलाए जा रहे स्वछता अभियान में आज प्रमुख रूप से आयुष सविता, राज प्रताप बुंदेला, उपेंद्र यादव, रामेंद्र कमरिया, राघवेंद्र गुर्जर, रोशन जाटव, शैलेंद्र सेन, ऋतिक चौरसिया, मोनू परिहार आदि स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता की | महाविद्यालय में आयोजित इस स्वच्छता अभियान में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, दतिया के सदस्यों और विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही | इस अवसर पर हंसराज अहिरवार, आशीष राहुल, राजेंद्र राहुल, संजीव कुमार, राम रतन और मिथुन सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने सहभागिता की|
