72 घंटो के अंदर चोरी गए सोने चांदी के आभूषण सहित चोर को ढाई लाख के कीमत के आभूषण सहित नाबालिक आरोपी को भांडेर पुलिस ने किया गिरफ्तार l
3.6.2020 तारीख की दिन मे को ताला तोड़कर फरयादी श्रीमती मीरा देवी पत्नी संतोष सर्राफा के सूने घर में चोर ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम।जिससे घर में रखे सोने चांदी के जेबरात ले गया था चोर। जिस पर भांडेर पुलिस ने प्रकरण क्रमांक177/20 धारा 454 ,338 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया था l
वही भांडेर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 72 घंटे के अंदर चोर को चोरी किये गए जेबरात सहित गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने मुखबीर की सूचना से आरोपी एक नाबालिक निवासी बजरिया मोहल्ला भांडेर को भांडेर पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो सोने की चुडी , सोनेमंगलसूत्र, सोने की तीन अगुठी सोने के फुल सोने की छुमकी ,सोने की कनात,एक हाय की पुतरिया,11सोने की नाक की लोग,14 मोती सोने के 7 जोडा चांदी की पायल करधनी चादी की लगभग 2,50,000 लाख का माल बरामद कर लिया है।पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर भांडेर एसडीओपी मोहित कुमार यादव मार्गदर्शन में भांडेर थाना प्रभारी रोशन भारती के साथ एसआई प्रियंका यादव ,आकाश सिसिया आरक्षक बृजेश आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा की कार्यवाही।

