दतिया में हुआ कोरोना विस्पोट : कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 22
—————————————-
बुधवार को निकले 14 नए मरीज, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने संभाला मोर्चा
—————————————-
दतिया। दतिया में एक बार फिर शहरी क्षेत्र में कोरोना का बड़ा विस्पोट हुआ है। जिनसे कोरोना की कहर जारी है। कोरोना के नए मामले आमने आने एवं दिनों दिन बढ़ती कोरोना संक्रमितों की सख्या को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मोर्चा सम्भाल लिया है। कोरोना निकले एरियो को सील कर कन्टेनेमेंट एरिया घोषित कर दिया है। दतिया में कोरोना के मरीज सामने आने के बाद बुधवार को 14 मरीज कोरोना पॉजिटीव निकले है। जिससे शहर में हड़कंप मच गया है। 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से दतिया में संक्रमितों की संख्या 22 पर पहुंच गई है। प्रशासन एंव पुलिस के सामने पुनः नई चुनौती।कोरोना संक्रमित अमन कॉलोनी, उनाव रोड, पंकज शुक्ला वाली गली एंव गाड़ी खाना के रहने वाले हैं।
इस सबंध में आरएमओ जिला अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन एस उदयपुरिया ने जानकारी में बताया कि आज आई रिपोर्ट में 14 ओर नए पॉजिटिव केस मिले हैं ।
अब इन पॉजिटिव केस आने के वाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है एवं जहां कन्टेनमेट एरिया नही है वहां सील करके प्रशासनिक अमला तैनात किया जा रहा है। दतिया में कोरोना की वापसी जोरदार तरीके से हुई है जबकि अब लोग यह समझ रहे है कि अब बीमारी नही फैलेगी। बाज़ार में एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोई सोशल डिस्टेंस नजर नही आ रहा है। मास्क लगाना भी लोग भूलते जा रहे हैं अब सभी को सावधान व सचेत रहना होगा। कोरोना मरीज आमने आने के बाद जिला अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी ने
पंकज शुक्ला की गली, उनाव रोड़, सायनी मोहल्ला का निरीक्षण किया तथा इन क्षेत्रों को कंटेन्मेंट ज़ोन बना दिया है। मोके पर एसडीएम अशोक चौहान, नितेश भार्गव तहसीलदार, सीएमएचओ एसएन उदयपुरिया, एसडीओ पीडब्ल्यूडी ,नवागत एस डी ओपी जैन एवं नगरपालिका का अमला मौजूद रहा।

