अवैध शराब के साथ तीन आरोपी पकड़े-
दतिया/सिटी कोतवाली पुलिस ने आज दतिया पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिह राठोर के निर्देश टी आई धनेन्द्र सिह भदौरिया की टीम ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कारवाही की है। राजघाट तिराहे से आरोपी केलाश कुशवाहा पुत्र राम सिंह कुशवाह निवासी सर्वोदय स्कूल के पास से 60 क्वाटर शराब जप्त की, मयंक चौहान पुत्र प्रदीप चौहान काले महादेव से 50 क्वाटर देशी शराब जप्त की, जितेंद्र पटवा पुत्र हरजू पटवा निवासी सिद्धार्थ कॉलोनी से 50 क्वाटर देसी शराब जप्त की। पकड़ी गई अवेध शराब की कीमत लगभग ग्यारह हजार दो सौ रुपये बताई गई है।।
दतिया-अवैध शराब के साथ तीन आरोपी पकड़े-
