दतिया-सिटी कोतवाली पुलिस ने उरई में दी दविश- 5 -5 हजार के इनामी दो आरोपी गिरफ्तार-

सिटी कोतवाली पुलिस ने उरई में दी दविश-
5 -5 हजार के इनामी आरोपी गिरफ्तार-
आरोपी 4 साल से चकमा देकर फरार थे-
दतिया / दतिया सिटी कोतवाली पुलिस ने फरार वारंटियों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के उरई में दविश दी और चार साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे आरोपी हरि प्रकाश अहिरवार , श्रीमती सरोज अहिरवार निवासी शांति नगर उरई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित था आरोपी अपराध क्रमांक 3/3/17धारा 366,368,376,(2)109,120बी34 आई पी सी में फरार थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अजय अंबे, एस आई विजय लोधी,कांस्टेविल पुष्पेंद्र,आरक्षक राहुल बौद्ध, गौरव,आदित्य,शिवकुमार, दिनेश शामिल थे।

Manoj Goswami