पेयजल सप्लाई न होने से आमजन परेशान –
————————–
देश में कोरोना महामारी संकट चल रहा है देश के साथ दतिया भी लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है। लेकिन दतिया में नगरपालिका की लापरवाही के कारण लोग पेयजल सप्लाई से काफी परेशान है। नगरपालिका द्वारा एक सप्ताह में एक बार नल सप्लाई की जा रही है। नगरवासी घरों में है गर्मी के कारण कूलर भी शुरू हो गये है । जैसी ही पानी की खपत बढी नगरपालिका की पानी सप्लाई बंद के सामान हो गयी । टेंकरों से मोहल्लों में निःशुल्क पानी सप्लाई किया जाता था । लेकिन कोराना महामारी के सोशल डिस्टेन्स के कारण वह बंद हो गया है। बताया जा रहा है नगरपालिका में पेयजल माफिया गुपचुप तरीके से टेंकर पहुचा रहे है। समाज सेवियों द्वारा सीधा आरोप नगरपालिका में पदस्थ कर्मचारी मनीष तिवारी पर लगाया है। यदि जिला प्रशासन द्वारा पेयजल संकट को दूर नहीं किया गया तो आगे और भी जनता को परेशानी होगी। इस मामले में समाज सेवियों ने दतिया अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र सिंह बघेल को कार्यवाही के लिए किला चोक मैदान पर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में मनोज गोस्वामी , एडवोकेट पंकज मिश्रा, एडवोकेट राजेश पस्तोर , समाज सेवी बल्देव राज बल्लू, प्रमुख रूप से थे मौजूद रहे। दतिया एस डी एम श्री वीरेंद्र सिंह बघेल ने कारवाही का आश्वासन दिया।
दतिया-पेयजल सप्लाई न होने से आमजन परेशान
