दतिया-नल जल योजना से घर-घर पहुंचेगा स्वच्छ शुद्ध पानी- डॉ नरोत्तम मिश्रा – नरोत्तम मिश्रा ने गाड़ी से गांव में नलों का जायजा लिया

 

  1. – नल जल योजना से घर-घर पहुंचेगा स्वच्छ शुद्ध पानी- डॉ नरोत्तम मिश्रा

    – नरोत्तम मिश्रा ने गाड़ी से गांव में नलों का जायजा लिया

    ————————-

दतिया में पूर्व जनसंपर्क मंत्री दतिया विधायक माननीय डॉ नरोत्तम मिश्रा ग्राम बनौली और रिछारी पहुंचे। उन्होंने 70 करोड़ की ग्रामीण नल जल योजना का शुभारंभ किया।
दतिया विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण सताई नल जल योजना चालू होने से ग्रामों में साफ स्वच्छ पेयजल पहुचेगा आज ग्राम बानौली रिछारी ग्रामवासियों को यह सौगात मिल चुकी है। पेयजल समस्या भी दूर होगी। डॉ मिश्रा ने इस योजना के शुभारंभ होने पर ग्राम बासियों को बधाई दी और कहा किसानों को पानी की कमी नहीं आने दूंगा जनसेवक का जो काम होता है उसी का निर्वहन करूँगा। उन्होंने पानी का दुरुपयोग ना हो इसके लिए नलों में टोटिया लगाने का आग्रह किया है इससे पानी की बचत होगी।

Manoj Goswami