भीषण विजली संकट को लेकर कमलनाथ सरकार क़े विऱोध में भाजपाइयो ने शहर में निकाली लालटेन यात्रा लालटैन यात्रा में सैकड़ों भाजपा नेता कार्यकर्ता यूबा भाजपा नेता सुकर्ण मिश्रा क़े नेत्रब में हुए शामिल लालटैन यात्रा क़िला चौक से प्रारंभ होंकर दारुगर कि पुलिया विहारी मार्ग तिगैलिया टाउन हाल होते हुए क़िला चौक पर जाकर सम्पन्न हुई ।भाजपा नेताओं ने अपने हाथ में लालटैन लैम्प लेकर विऱोध प्रदर्शन किया यूबा भाजपा नेता सुकर्ण मिश्रा ने नब भारत क़े पत्रकार रमाकांत मिश्रा से कहा कि भाजपा सरकार में विजली क़भी क़भी जाती थीं कांग्रेस सरकार में विजली क़भी क़भी आती हैं विजली ना होने से इस भीषण ग़र्मी में बच्ची ज़बान बुर्जग़ हर कोई परेशान हैंविजली ना होने से प्रदेश कि जनता को भीषण जल संकट से झुंझना पड़ रहा हैं ।उन्होनें प्रदेश कि कमल नाथ सरकार को चेताते हुए लहज़े में कहा कि अगर ज़ल्द से ज़ल्द विजली कटौती रोकी नहीं गई तो हम उग्र आदोंलन करने क़े लिए मज़बूर हों जाएगे

