हर घर तिरंगा अभियान –
देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देश भक्ति की भावना जागृत करने हेतु प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिये गए है। जिसके लिये कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन ने जिले के अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने के निर्देश दिए है।
आज शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए हाथों में तिरंगा झंडा लेकर रेली निकाली रेली पीताम्बरा चैराहे से शुरू हुई और किला चैक मैदान पर समाप्त हुई । कल पुलिस विभाग द्वारा वाईक रैली निकाली गई जिसमें पुलिस कर्मियों ने वाईक पर आगें दो झंडें लगाये हूए थे दतिया पुलिस अधीक्षक स्वयं मोटर साईकिल चलाकर रैली के साथ दतिया के बाजार में घूमें रैली पुलिस लाईन से शुरू हुई और पूरे बाजार का राउंड लगाकर सिविल लाईन में समापन हुई ।
इसीक्रम में कल 14 अगस्त को जिला स्तर पर दतिया शहर में महिलाओं की साड़ी वाॅकथान कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8 बजे से स्टेड़ियम ग्राउण्ड दतिया से प्रारंभ होकर माॅ पीताम्बरा पीठ मंदिर उत्तर द्वार तक किया जायेगा। साड़ी वाॅकथान कार्यक्रम, आयोजन में जिला स्तर पर स्थित सभी कार्यालयों में कार्यरत सभी महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ-साथ महिला जनप्रतिनिधियों एवं सेवी संगठन एवं विभिन्न महिला संगठनों की महिलायें भी शामिल रहेगी।
साड़ी वाॅकथान कार्यक्रम में भाग लेनी वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्रेष्ठ साड़ी पहनावा को प्रात्सोहन के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 5100 रूपये द्धितीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 3100 रूपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली को 2100 रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जायेंगे और 10 महिला प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे।
श्रेष्ठ साड़ी परिधान चयन हेतु चयन समिति में श्रीमती भूमिजा सक्सैना डिप्टी कलेक्टर, श्रीमती संगीता भटनागर प्राचार्य गल्र्स काॅलेज, श्रीमती जयश्री त्रिवेदी विभागाध्यक्ष राजनैतिक शास्त्र दतिया रहेगी। चयन समिति महिला प्रतिभागियों का चयन कर सीईओ जिला पंचायत को सूची सौंपेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला प्रतिभागियों को ”एक पेड़ माँ के नाम अभियान” के अंतर्गत सहायक संचालक उद्यान विभाग दतिया द्वारा आंवले, वेलपत्र के पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे।
कार्यक्रम में आवश्यक समन्वय हेतु सहायक संचालक जनसम्पर्क सुश्री निहारिका मीना, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अरविन्द उपाध्याय संयुक्त रूप से नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

