जिला जेल में निरक्षर बंदियों की परीक्षा- शिक्षा से ही मानव जीवन में आता है बदलाव- जेल अधीक्षक ओमप्रकाश पांडे

जिला जेल में निरक्षर बंदियों की परीक्षा-
शिक्षा से ही मानव जीवन में आता है बदलाव- जेल अधीक्षक ओमप्रकाश पांडे

दतिया जिला प्रौढ़ शिक्षा विभाग द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जिलेभर में चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम के तहत जिले में 20540 निरक्षरों को शिक्षा दी जा रही है यह कार्यक्रम 2027 तक चलेगा इससे देश में निरक्षता खत्म होगी इसी कार्यक्रम के तहत जिला जेल में निरंतर निरक्षता को खत्म करने के लिए शिक्षक नियुक्त किया गया है यह शिक्षक बंदियों को शिक्षा का ज्ञान बन्दियों को देते हैं। निरक्षर बंदियों की आज जिला जेल में प्रौढ़ शिक्षा अधिकारियों ने परीक्षा ली। इन परीक्षाओं से न सिर्फ निरक्षर बंदिया का मन बहलाता है बल्कि उनके जीवन में बदलाव भी देखने को मिला बंदियों का कहना है हम घर पहुंचते ही सभी को शिक्षा का ज्ञान देंगे। अंबेडकर ने सही कहा है शिक्षा वह शेरनी है जो इसका दूध पिएगा वही दहाड़ेगा, इस मौके पर जिला जेल अधीक्षक श्री ओम प्रकाश पांडे,जेलर ओपी पांडे, एसीओ प्रौढ़ शिक्षा कुंज बिहारी गोस्वामी , डीएईओ जितेंद्र तोमर अखिलेश राजपूत अरविंद सक्सेना अंबुज तिवारी मौजूद रहे।

Manoj Goswami