दतिया में नर्सिंग छात्र संगठन ने रैली निकाल कर धरना प्रदर्शन किया

prdrshan

मध्यप्रदेश में पिछले चार सालों से नर्सिंग की परीक्षा न होने को लेकर दतिया के नर्सिंग छात्रों ने धरना दिया। संगठन के अध्यक्ष श्री सुभाष कुशवाहा का कहना है कि चार साल से जबलपुर यूनिवर्सिटी और भोपाल नर्सिंग कॉउन्सिल ने ना तो परीक्षा कराई और न ही रिजल्ट घोषित किया। छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। नर्सिंग छात्रों का कहना है कि जो छात्र सीनियर है उनके परीक्षा कराई जाए और रिजल्ट घोषित किये जायें। छात्रो ने बडी संख्या में एकत्रित हो कर माननीय कोर्ट से भी निवेदन किया कि हमारे भविष्य को देखते हुए। जल्द से जल्द परीक्षा कराई जाए या प्रोमोशन दिया जाए संगठन के अध्यक्ष के साथ साथ आबिद अंसारी, सचिन अहिरवार, कमल सिंह, साधना कुशवाहा एव दतिया जिले के छात्र छात्राओं ने प्रोमोशन की मांग है।

Manoj Goswami