गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा गोराघाट में भव्य कलश यात्रा में हुए शामिल

dharm

 

दतिया——— मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा गोराघाट में होने वाली श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा की कलश यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कथा व्यास आचार्य बालमुकुंद जी महाराज का पुष्पमाला से स्वागत किया । कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब।आयांेजन में सेकडो की संख्या मंे महिलाओं ने सर पर कलश रखकर आयोजन स्थल तक पहुची जहां ग्रहमं़त्री ने पुष्प वरसाकर स्वागत किया इस दौरान आयोजन कि भव्यता देखते ही वन रही थी।

Manoj Goswami