उपभोक्ताओं का रुझान केबल टीवी की ओर-?
कोराना काल के दौरान सबसे अधिक उपभोक्ता की संख्या में इजाफा हुआ वह है हाई ब्रॉडबैंड (फाइबर नेट कनेक्शन), उस वक्त उपभोक्ता घर पर थे और इंटरटेनमेंट चैनल्स में प्रोग्राम रिपीट हुए थे। बाहरी कंपनिओं में काम करने वाले अपने अपने घरों पर वापस आ गए थे उस वक्त वर्क टू होम भी चल रहा था हाई ब्रॉडबैंड कनेक्शन से उपभोक्ता अपने एंड्राइड टीवी में ओटीटी प्रोग्राम का लुफ्त लेने लगे थे। जब कोई भी मनोरंजन रिपीट होने लगता है तो उपभोक्ता उससे मोह छोड़ने लगते हैं। ओटीटी कंटेंट में ऐसा ही है लाइव चैनल नहीं है जबकि केबल टीवी में लाइव प्रसारण है और केबल टीवी ऑपरेटर के पास खुद के भी प्राइवेट 50 चैनल होते हैं जो उपभोक्ता को बिल्कुल फ्री दिए जाते हैं अंतर से भेजना है ऑपरेटर सीधे-सीधे पैसा लेता है ओटीटी कंटेंट वाला सीधे भी रहता है और हाई ब्रॉडबैंड कनेक्शन के मार्फत भी लेता है। सस्ते में दिखने वाला ओटीटी कंटेंट अब उपभोक्ताओं को महंगा दिखने लगा है जबकि ऑपरेटर मंथली ₹300 और वार्षिक न्यू बॉक्स के साथ ₹3000 लेता है। जो उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही सस्ता है जबकि ओटीटी कंटेंट के लिए मंथली 600₹ से 1200₹ रुपए पेड करना होते हैं। सस्ता दिखने वाली मनोरंजन उपभोक्ताओं के लिए महंगा है इसलिए अब उपभोक्ता लाइव टीवी चैनल यानी केबल टीवी मनोरंजन की ओर वापस आ रहे हैं केबल ऑपरेटर का खुद का सर्विस सेंटर होता है तत्काल उपभोक्ताओं के पास बहुत ज्यादा है उपभोक्ता के सीधे तौर पर भी केबल ऑपरेटर से संबंध होते हैं जबकि ब्रॉडबैंड कंपनियों में उपभोक्ता को कंप्लेंट में भी फॉर्मेलिटीज के बीच से गुजरना होता है और सर्विस का भुगतान भी करना होता है जबकि केबल ऑपरेटर के पास सर्विस के नाम पर भुगतान लेने जैसा कोई ऑप्शन नहीं है यह भी कारण है। केबल ऑपरेटर पास नेशनल कंपनियों से ज्यादा स्पीड वाले हाई ब्रॉडबैंड नेट सर्विस है केविल ऑपरेटर केवल के साथ तीन तीन कंपनियों की नेट स्ट्रीम लेकर एक ही नेटवर्क में एक साथ सर्विस प्रोवाइड करा रहे है। यही कारण है उपभोक्ता केवल ऑपरेटर से संपर्क करने लगे हैं 2 मंथ में देखा गया केबल ऑपरेटर के जो सेटअप बॉक्स रिचार्ज नहीं हुए थे । वह रिचार्ज हुए है।केविल ऑपरेटर भी अन्य कम्पनियों की तरह लुभवनी स्कीम भी दे रहे है।
ओटीटी से जल्द क्यो हटा रुझान-
कारण यह है ज़ी एंटरटेनमेंट बिना हाई ब्रॉडबैंड स्पीड के नहीं चल सकता इसके लिए पहले हाई स्पीड नेटवर्क लेना होता है, इंटरनेट सर्विस हमेशा एक सी नहीं चलती है। इसलिए है मनोरंजन रुक जाता है उपभोक्ता शांति से और सस्ता और है क्वालिटी वाला मनोरंजन उपयोग करना चाहता है जो सिर्फ केविल टीवी सर्विस वालों के पास है।
मनोज गोस्वामी पत्रकार-

