दतिया जिले के अनुभाग सेवड़ा में बाईपास रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई बदमाशों की गोली से उप निरीक्षक सतबीर सिंह बा आरक्षक सुमित गोली लगने से घायल हो गया है वही फायरिंग में बदमाश कृष्णा उर्फ छोटू कुशवाह गोली लगने से घायल हुआ है यह गोलीबारी भिंड पुलिस और बदमाशों के बीच हुई थी आपको बता दें भिंड पुलिस बदमाशों का पीछा करते हुए सेवड़ा तक पहुंच गई थी घायलों का उपचार सेवड़ा स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है पुलिस ने बदमाश कृष्णा और छोटू कुशवाहा निवासी लहार जिला भिंड, अजय रावत निवासी सियाबली, राजा रावत निवासी सियाबली को गिरफ्तार कर लिया है बदमाशों से दो मोटरसाइकिल दो 315 बोर के कट्टा और कारतूस बरामद कर लिए है दतिया पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और कार्रवाई में जुटी है इस घटना से साफ लगता है बदमाशों के हौसले बुलंद है यही भी जानकारी मिली है यह बदमाश रेत माफियाओं से संबंध रखते हैं
