मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया पर आयोजित हुई कार्यशाला – डाॅ. कुरेले
दतिया में मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया रोग से ग्रस्त मरीजों पर आप सभी लोग विशेष ध्यान दें। क्योंकि मच्छरजनित यह रोग किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए लापरवाही बरतने पर घातक सिद्ध हो सकते हैं। आपको यह ध्यान रखना होगा कि यदि इन रोगों से कोई भी व्यक्ति गंभीर स्थिति में पहुंच गया है तो उसे तत्काल सही ईलाज के साथ सही सलाह मिले। उक्त बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.बी. कुरेले ने कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी के मीटिंग हाॅल में आयोजित मलेरिया, डेंगू एवं चिकुनगुनिया कार्यशाला में उपस्थित इंदरगढ़, भाण्डेर ब्लाॅक के कम्प्यूनिटी हेल्थ आफीसर से कही।सीएमएचओ डाॅ. कुरेले ने कहा कि बारिश शुरू होने वाली है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गड्ढों और नालों में पानी का भराव होगा। जिससे मच्छर के प्रजनन में बढ़ोत्तरी होगी। आप सभी के लिए यह समय किसी परीक्षा से कम नहीं होगा। क्योंकि इस समय मलेरिया, डेंगू और चिकुनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों की बढ़ोत्तरी होती है। हमें बड़ी सावधानी के साथ लोगों को इन रोगों से बचाना है।कार्यशाला में मलेरिया निरीक्षक विनोद कुमार बड़ा ने ब्लाॅकों से उपस्थित हुए सीएचओ को मच्छरों की प्रजातियों और प्रजनन क्षमता के अलावा उनसे होने वाले रोगों के बारे में बारीकी से जानकारी दी। श्री बड़ा ने सीएचओं को रोग ग्रस्त मरीजों की स्लाईडें कैसे तैयार करनी हैं, क्या-क्या सावधानियां रखनी हैं और स्लाईडों का संधारण कैसे करना है, इसके संबंध में भी प्रशिक्षण दिया। जिले में डेंगू के दो और मरीज मिले-जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. जयंत प्रताप सिंह यादव के निर्देश पर शनिवार को मलेरिया टीम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आफिस के पीछे बने कैम्पस में निकले डेंगू पाॅजीटिव मरीज के घर पहुंची। यहां टीम ने मरीज जूली चोरसिया पत्नि अभिषेक चोरसिया के यहां लार्वा सर्वे किया। इसके अलावा उनके घर के आस-पास कीटनाशक दबा का छिड़काव किया। श्रीमती चोरसिया की 10 जून को डेंगू की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई थी। मलेरिया टीम में शामिल फील्ड वर्कर रमेशचन्द्र, धनीराम, दीपक, मिस्टर ने कैम्पस में स्थित सभी बंगलों में लार्वा सर्वे कर बाहर नालियों में कीटनाशक का छिड़काव किया। यहां से मलेरिया टीम सिविल सर्जन आफिस पहुंची। जहां कुपोषण पुर्नवास केन्द्र के पीछे वाली नालियों में मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया। सीएस परिसर में ही स्थित ब्लड बैंक, टीव्ही, सेंटर, मैटरनिटी बिग के पीछे, ट्रामा सेंटर के अलावा स्नानगृह के पीछे स्थित बड़े नाले में कीटनाशक दबा का छिड़काव कर लार्वा विनिष्टीकरण की गतिविधि को पूर्ण किया।
दतिया- डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यशाला आयोजित
