डीन साहब के आशीर्वाद के बिना कोरोना से लड़ाई सफल नहीं हो पाती- डॉ हेमंत जैन
*कोरोना योद्धाओ को मिला प्रशस्ति पत्र उनके कार्य के लिए छोटा सा सम्मान-डीन डॉ राजेश गौर*
दतिया
कोरोना काल सभी के लिए भयाभय साबित हुआ है परंतु हर विभाग से किसी ना किसी व्यक्ति ने आगे बढ़कर इस महामारी से युद्ध लड़ा है , स्वास्थ्य विभाग से भी हमारे कई योद्धाओं ने इस लड़ाई में अपना योगदान दिया है जिसमें डॉ हेमंत जैन का नाम मैं सबसे पहले लेना चाहूंगा । उपरोक्त उद्गार मेडिकल कॉलेज के डीन प्रोफेसर डॉ राजेश गौर ने 72बे गणतंत्र दिवस के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कहे। इस दौरान प्रोफेसर डॉ राजेश गौर ने डॉ हेमंत कुमार जैन को विशेष कोरोना योद्धा प्रसस्ति पत्र से भी नवाजा । अन्य चिकित्सकों जिन्हें प्रसस्ति पत्र मिले उनमें डॉ आशीष मौर्य, डॉ पुनीत अग्रवाल, डॉ चक्रपाणि अवस्थी, डॉ लक्ष्मण सिंह कैरा इत्यादि रहे ।
सभी चिकित्सकों ने डीन डॉ राजेश गौर का इस प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया
डॉ चक्रपाणी अवस्थी ने कहा कि डीन सर् ने इस महामारी के दौरान दिन देखा ना रात सदैव हम लोगों को गाइड करते रहे ,यही कारण है कि आज दतिया मेडिकल कॉलेज के आई सी यू में एक भी कोरोना मरीज नहीं है।
डॉ हेमंत जैन ने कहा कि डीन सर् के विशेष आशीर्वाद और परामर्श के यह युद्ध में विजय संभव ना हो पाती।डीन साहब का पितातुल्य स्नेह और प्रेम ही था जिसने इस महामारी से लड़ने की हिम्मत दी और हमने डर को दूर कर मरीजो की सेवा की।
आगे भी अगर कोई महामारी आयेगी तो हम जी जान से उसका सामना करेंगे।
उपरोक्त जानकारी डॉ हेमंत जैन ने मीडिया को दी।

