स्व.रामबाबू सोनी जी हर वर्ग के चाहते थे – डा विवेक मिश्रा
दतिया के वरिष्ठ समाजसेवी एवं गहोई समाज के सामाजिक नेता श्री रामबाबू सोनी का प्रात काल आकस्मिक निधन हो गया उनके निधन से हर वर्ग में शोक का माहौल है स्वर्गीय श्री राम बाबू सोनी का अंतिम संस्कार गोविंद गौशाला के पीछे मुक्तिधाम में हुआ उनके बड़े पुत्र अनिल सोनी ने पारंपरिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया इस मौके पर युवा भाजपा नेता डा विवेक मिश्रा नए मुक्तिधाम पहुंचे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए साथ ही उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की रामबाबू सोनी जी शहर के वरिष्ठ समाजसेवी थे बो हर वर्ग के लिए सामाजिक कार्य करते थे उनके मार्गदर्शन में गहोई समाज में नेत्र शिविर जैसे बड़े-बड़े आयोजन किये गये इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज गोस्वामी, योगेश सक्सेना,अतुल भूरे चौधरी, सनत पुजारी, राजू निचरेले, बलदेव राज बल्लू, सुमित रावत अमन गुप्ता और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे

