दतिया-दतिया चैलेंजर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन

खेलों से व्यक्तित्व विकास: कु. घनश्याम सिंह। दतिया चैलेंजर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन
दतिया। खेल जीवन का अविभाज्य अंग होते हैं तथा खेलों से व्यक्तित्व का विकास होता है उक्त विचार सेवंढ़ा विधायक कु. घनश्याम सिंह ने व्यक्त किये वो दतिया चैलेंजर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता कर रहे प्रदेश माहसचिव कांग्रेस मुरारीलाल गुप्ता ने कहा कि खेलों से संस्कार आते हैं खिलाड़ी भावना से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने से सफलता प्राप्त होती हैं समारोह को भाजपा नेता माधवेन्द्र सिंह परिहार, यादव समाज के बालकृष्ण यादव, संभागीय संगठन मंत्री संतोष उपाध्याय, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बल्लभ अग्रवाल, प्रजापति समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप प्रजापति, सैन समाज के छोटे लाल सेन, हाजी मुल्ला दरोगा जी, कायस्थ समाज के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। उद्घाटन मैच डाक्टर्स इलेवन ने पत्रकार इलेवन को पराजित कर जीता। मैन आफ द मैच कुमेल जैदी रहे। संचालन दिनेश शर्मा ने एवं अध्यक्ष समिति ब्रजमोहन शर्मा ने धन्यवाद भाषण दिया। आभार सचिव मो. काले खान ने व्यक्त किया।

Manoj Goswami