– बुन्देलखण्ड राज्य की माॅग को लेकर बैठक –
मोर्चा की आवाज बुलंद होने पर उत्तर प्रदेश में विकास वोर्ड का गठन- बाबूलाल तिवारी-
दतिया में आज बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय वरिष्ट उपाध्यक्ष डाॅ लोकेन्द्र सिंह नागर के कार्यालय पर बैठक आहूत हुई बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल तिवारी महासचिव दिनेश भार्गव मौजूद रहे । इस दौरान बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण न होने से क्षेत्र में पनपरही गरीबी , बेरोजगारी जैसी आम समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण करने की बात को प्रमुखता से उठाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल तिवारी ने कहा उत्तर प्रदेश के झांसी, महोवा बांधा, जालौन, आंदोलन चलने से सरकार ने विकास वोर्ड बनाया है यह माॅग बुन्देल खण्ड क्षैत्र के विधायकों ने प्रमुखता से उठाई है इसी तरह मध्यप्रदेश के बुन्देलखण्ड विधायक बुन्देलखण्ड राज्य की माॅग के साथ विकास की बात उठाये तो विकास संभव है। वही वरिष्ट उपाध्यक्ष डाॅ लोकेन्द्र सिंह नागर ने कहा बुन्देलखण्ड की प्रमुख्य धरोहरो और नदियों को खनन माफियां समाप्त कर रहे है शासन को चाहिए बुन्देखण्ड की धरोंहरों को माफियों से बचाया जाये?। उन्होने आमजन से आव्हान किया है मोर्चा का साथ देकर प्रथक से बुन्देलखण्ड निर्माण में मोर्चा का सहयोग दे। उन्होने लोकसभा चुनाव में बुन्देलखण्ड क्षैत्र से प्रत्याशीयों को चुनाव मैदान में उतराने की बात भी कही है । इस मौके पर केन्द्रीय उपाध्यक्ष डी आर राहूल , भागीरथ प्रसाद जाटव, डाॅ अशोक दाॅतरे, भगवान सिंह कुशवाह, ओ पी सक्सेना, राधाकान्त अग्रवाल, विपिन चैरसिया, कमलकान्त शर्मा, मुन्नी लाल शर्मा, डाॅ आलोक सोनी, श्री प्रताप सिंह परमार, विश्वनाथ दुबे, कालका प्रसाद दुबे, श्री मोहन सुहाने, अशोक कमरिया, महा प्रसादसिंह गुर्जर, अम्बिका शर्मा, रामकिंकर सिंह गुर्जर,रामबहादुरसिंह गुर्जर, महिपाल सिंह गुर्जर, प्रदीप गुर्जर, महेन्द्र सिंह के साथ लगभग आधा सैकड़ा युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यक्रम का आभार डाॅ आलोक सोनी द्वारा किया गया ।
दतिया- बुन्देलखण्ड राज्य की माॅग को लेकर बैठक
