प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के सपनों को साकार करने
आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए कलेक्टर श्री माकिन की अनूठी पहल ….
पीएम जनमन बाल स्वच्छता अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत भर्रोली ग्राम हसापुर में कार्यक्रम आयोजित हुआ
कलेक्टर ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बच्चों को पिलाया प्रोटीन पाउडर युक्त दूध
बच्चे देश का आने वाला भविष्य है इन्हे मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, पोषण युक्त आहार और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा – श्री माकिन
धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायत भर्रोली के गांव हसापुर का चयन किया गया है। इस अभियान का उददेश्य मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन राज्यों में जनजातीय आवाधी के लिए समान अवसरों का सृजन, सामाजिक आर्थिक स्तर का विकास, बुनियादी ढांचे के सुधार और स्वास्थ्य, शिक्षा व आजीविका के क्षेत्र में ठोस प्रगति करना है। इसी के चलते शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर जनजातीय समुदाय के लोगों को लाभांवित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन पीएम जनमन बाल स्वच्छता अभियान अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। #पोषण 2.0 अंतर्गत 79 आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से हर बच्चे को पोषण सबको पोषण अभियान चलाकर बच्चों को लाभांवित किया जा रहा है। श्री माकिन ने कार्यक्रम में आए आदिवासी समुदाय के बच्चों को प्रोटीन पाउडर युक्त दूध पिलाया उनसे बातचीत की। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का आने वाला भविष्य है। इन्हें पोषण युक्त आहार, बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदाय किया जाना शासन-प्रशासन की प्राथमिकता है।
कलेक्टर श्री माकिन ने नवाचार के रूप में #दतिया जिले में #बाल_स्वच्छता_अभियान की अनूठी पहल की शुरुआत की है जिससे आदिवासी समुदायों के बच्चों को एवं लोगों को बेहतर से बेहतर तरीके से शासन की विभिन्न योजनाओं एवं पहलों का लाभ प्रदान किया जा सके।उन्होंने कहा की इस तरह की पहल उन्होंने शिवपुरी जिले में भी की थी जब वे वहां पदस्थ थे जिसकी सराहना मुख्य सचिव ने भी की थी।इसी अनूठी पहल को वो दतिया में भी प्रारंभ कर रहे है जिससे आदिवासी समुदाय के लोगों को मुख्य धारा से जोड़कर उनका उत्थान किया जाएगा और उन्हें लाभान्वित किया जाएगा
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, हिमोग्लोबिन चैक किया गया, आयरन सीरप बांटे गए। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग की गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को नहलाकर उनके बाल कटवाए और उन्हें प्रोटीन पाउडर युक्त दूध एवं मिठाईयां कलेक्टर श्री माकिन ने बांटी। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि इस तरह के शिविर प्रत्येक माह आयोजित किए जाए। जिससे वहां के बच्चों को कुपोषण मुक्त एवं महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी को दूर किया जा सके। शिविर के माध्यम से महिलाओं एवं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं मिले एवं इसकी समीक्षा समय-समय पर की जा सके।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर श्री माकिन ने जनजातीय लोगों के पटटो की भी जांच की एवं देखा की कही कोई अतिक्रमण तो नहीं है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय के लोगों को शाासन की विभिन्न योजनाओं का फायदा पहुंचे यह प्रशासन का उददेश्य है। जिसके लिए प्रशाासनिक अमला मुस्तैद है। इसके अलावा जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान रजिस्ट्रेशन, पीएम आवास जैसी विभिन्न योजनाओं से भी लोगों को लाभांवित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय कुमार तेम्रवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

