शासकीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ
———————————————–
दतिया में वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा शासकीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।यह व्याख्यान शासकीय कमलराजे कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय से आए सहायक प्राध्यापक डॉ आर पी सिंह द्वारा दिया गया।व्याख्यान की थीम नाइट्रोजन मेटाबोलिज्म थी जिसमें वनस्पति शास्त्र के m.sc.और b.sc. के छात्र लाभान्वित हुए।व्याख्यान का आरंभ मां सरस्वती के माल्यार्पण के साथ हुआ उसके बाद संस्था के प्राचार्य डॉ डी आर राहुल ने अपना उद्बोधन दिया एवं वनस्पति विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सीमा सिंह ने आए हुए मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय देकर इस व्याख्यान की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ चारु सिंह द्वारा किया गया। वनस्पति विभाग से सहायक प्राध्यापक श्रीमती नाजिश शेख, डॉ अमिता यादव एवं अशीष राहुल का इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य, परीक्षा नियंत्रक डॉ शिव सिंह एवं समस्त वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा स्मृति चिह्न देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया।।अंत में प्रोफेसर सुधीर कुमार पांडे द्वारा मुख्य अतिथि, समस्त स्टाफ, छात्र छात्राओं एवं विभाग के कर्मचारियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया
शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ
