*मोबाइल की बैटरी फटने से तीन मासूम गंभीर घायल*
*खेलते खेलते पुरानी बैटरी में जोड़ लिए थे तार*
दतिया। चिरई टोर माता मंदिर के पास एक ही परिवार के तीन बच्चे मोबाइल की बैटरी फटने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस 108 से जिला चिकित्सालय लाया गया अभी तीनों बच्चों की हालत ठीक बताई गई है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय चिरई टोर माता मंदिर के समीप मुन्नी सेट की तलैया मोहल्ला में धर्मेंद्र श्रीवास्तव के घर पर उनका बेटा सुमित 11 वर्ष ट्यूशन से साम 7:30 बजे घर लौटा तो वहां रखी एक मोबाइल की अतिरिक्त बैटरी से खेल ने लगे इसी दौरान उसके चचेरे भाई-बहन गौरव खरे (7) और पुत्री रमन खरे (6) वहां आ गए और साथ मे मोबाइल की बैटरी से खेलने लगे इसी दौरान कही से तार लाकर मोबाइल की बैटरी में कहीं जोड़ दिया जिससे मोबाइल की बैटरी धमाके के साथ फट गई इस धमाके से बेटरी के कण इन बच्चों के शरीर में घुस गए।
सुमित की मां अनीता देवी ने बताया कि उनका बेटा ट्यूशन से पढ़कर घर आया ही था और बेकार पड़ी मोबाइल की बैटरी से खेल ने लगा बैटरी फटने से सुमित के हाथ मे गम्भीर चोट आई और साथ खेल रहे बच्चे भी घायल हों गए। फिर 108 एंबुलेंस की मदत से बच्चो को जिला अस्पताल ले आए जहां उनका उपचार चल रहा है।
जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने बताया कि इनके शरीर में बैटरी के कुछ कण घुसे हुए थे जीने निकाल दिए गए हैं और उन्हें भर्ती किया गया है अभी बच्चो की हालत खतरे से बाहर है
