सेवा प्रदाताओं में आज भी आगे है- सत्यानंद
दतिया में ग्वालियर चम्बल संभाग की विजिट पर पहुंचे मध्यप्रदेश बी एस एन एल के सीजीएम सत्यानंद राजहंस ने श्री पीताम्बरा मंदिर पहुँच कर दर्शन किये उनके साथ प्रदीप सिंह जीएमबीए ग्वालियर,पंकज गुप्ता जीएम ग्वालियर,धीरज शर्मा एजीएम रूलर ग्वालियर थे।
उन्होने वह ftth पार्टनर गोस्वामी केविल नेटवर्क होलीपुरा पहुँचे जहां अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया। उन्होने बीएसएनएल अच्छी सुविधा के साथ संख्या में वृद्धि हो उसके लिए नवीन आधुनिक मशीन(ओ एल टी) का लोकार्पण किया । इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा मध्य प्रदेश को हर माह दस हजार एफ टी टी एच कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। फाइबरनेट कनेक्शन देने में बीएसएनएल देश में सबसे अधिक सफल है और बीएसएनएल के पास इस समय सबसे अधिक एफटीटीएच के उपभोक्ता है । आज बीएसएनएल में भारी बदलाव आया है। बीएसएनएल निजी कंपनियों से अच्छी और सस्ती स्कीमें उपभोक्ताओं को देने में सफल है । श्री राजहंस ने स्थानीय बीएसएनएल अधिकारियों की समस्याओं को जाना और उन्हें निराकरण करने का आश्वासन दिया।
दतिया-सेवा प्रदाताओं में आज भी आगे है- मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनएल श्री सत्यानंद हंसराज
