बच्चों की नेर्सिक प्रतिभा को उभारना हम सब की जबाबदेही – मोहित श्रीवास्तव
विज्ञान प्रर्दशनी में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर
दतिया / बच्चों में प्रतिभा की खोज करने के लिए स्कूलों में विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन जरूरी है इन प्रर्दशिनयों में बच्चों अपनी पाठ्यक्रम से हटकर अपनी नेर्सिगिक प्रतिभा दिखा पाते है इसमें बच्चों को प्रोत्साहित करना जरूरी है यह बात आर एल पी एस विधालय के प्रींसिपल श्री मोहित श्रीवास्तव ने कही।उन्होने कहा इन्ही बच्चों में से देश के प्रतिभवान वेज्ञानिक निकलते है। विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन दतिया के आर एल पी एस स्कूल में आयोजित किया गया था इस आयोजन में बच्चें ने हैल्थ से लेकर नई-नई तकनीकी के संयंत्रों मॉडल बनाये और विज्ञान प्रदर्शनी में सजाकर उनका प्रदर्शन किया। छोटे स्कूली बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल की प्रशंसा की जा रही है।
दतिया-बच्चों की नेर्सिक प्रतिभा को उभारना हम सब की जबाबदेही – मोहित श्रीवास्तव
