पीताम्बरा पीठ के आस-पास से हटेगा अतिक्रमण* कलेक्टर वानखेड़े, एसपी वर्मा ने किया निरीक्षण
—————————————-
दतिया। दतिया की प्रसिद्ध पीताम्बरा पीठ के आस-पास का अतिक्रमण जल्द ही हटाया जाएगा। कलेक्टर और एसपी ने निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। अतिक्रमण के कारण मंदिर के आस-पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी होती है। शनिवार और अन्य दिनों में पीताम्बरा मंदिर के बाहर घंटों जाम लगा रहता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर और एसपी के निरीक्षण के दौरान नगर पालिका और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। दतिया शहर के बाजारों में भी अतिक्रमण फैला हुआ है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। मुख्य चौराहों और तिराहों पर सुबह-शाम हालात बेकाबू हो जाते हैं। जनता प्रशासनिक अधिकारियों से अतिक्रमण पर कार्रवाई की अपेक्षा करती है, लेकिन समय रहते कदम नहीं उठाया जाता है। अब देखना होगा कि कलेक्टर और एसपी के निर्देश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कितनी प्रभावी ढंग से की जाती है और शहर के अन्य हिस्सों में फैले अतिक्रमण पर भी क्या कार्रवाई होती है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर, एसपी के साथ नपाध्यक्ष प्रशांत ढेंगुला, सीएमओं नागेंद्र गुर्जर, स्वच्छता निरीक्षक अनुपम पाठक, एसडीएम संतोष तिवारी, एसडीओपी प्रियंका मिश्रा, यातायात प्रभारी सपना शर्मा अन्य अधिकारी शामिल रहे।
पीताम्बरा पीठ के आस-पास से हटेगा अतिक्रमण* कलेक्टर वानखेड़े, एसपी वर्मा ने किया निरीक्षण
