असल जिंदगी में कुंवारे नहीं पोपटलाल, घर से भागकर की थी शादी।

असल जिंदगी में कुंवारे नहीं पोपटलाल, घर से भागकर की थी शादी।
************* पत्रकार पोपटलाल जिसे आप लोग भली भाती जानते होंगे जी हां वही पत्रकार पोपटलाल जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लोगो को खूब मनोरंजन कराते है. पत्रकार पोपटलाल का आप लोग तो एक फेमस डायलॉग तो जानते ही होंगे जो बार बार कहते है की मैं दुनिया हिला दूंगा,

जैसा की आपको बता दें  मशहूर अभिनेता पत्रकार पोपटलाल बहुत ही साधारण जीवन जीते है जो की आप लोग तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन शो में देखते ही होंगे. बता दे की ठीक इस तरह ही वो रियाल लाइफ में भी जीते है. जो बहुत ही कम लोग जानते है. तो चलिए जानते है उन्ही के बारे में.——सबसे पहले तो आप यह जान ले की तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पत्रकार पोपटलाल का असली नाम श्याम पाठक है जो मुख्य रूप से गुजरात के रहने वाले है. और वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बेहतरीन कलाकारों में से एक माने जाते है. जो की आप देखते भी होंगे.———आपको बता दे की तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पत्रकार पोपटलाल यानी की श्याम पाठक टेलीविजन सीरियल के एक बेहतरीन अभिनेता है. जैसा की आप सब देखते होंगे की पत्रकार पोपटलाल के साथ हर वक्त अपने छाते के साथ रहता है. जो तूफान एक्सप्रेस नामक अखबार में काम करते है.

Manoj Goswami