मिल गया लकी नम्बर
मुफ्त स्टॉलेशन मिल रही हाई स्पीड
दतिया। भारत संचार निगम की सर्विस से उनके उपभोक्ता खुश नजर आ रहे है। इसका सीधा कारण है बीएसएनएल की कॉपर कनेक्शन पद्धति पुरानी होने के कारण bsnl सर्विस प्रोवाइड नहीं करा पा रही थी उपभोक्ताओं की पुरानी लकी नंबर बंद होते जा रहे थे लेकिन बीएसएनएल ने लगभग तीन वर्ष से हाई स्पीड फाइबर कनेक्शन देना प्रारंभ दिए थे नए उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन दिए जा रहे थे लेकिन पुराने उपभोक्ता कॉपर पद्धति के कारण बंद होते जा रहे थे । लेकिन बीएसएनएल ने लगभग 3 माह से उपभोक्ताओं के पुराने लकी नम्बर फाइवर हाई स्पीड में देना प्रारंभ कर दिए। उपभोक्ता जीरो स्टॉलेशन पर अपने लकी नंबर प्राप्त कर रहे हैं। उपभोक्ता को सिर्फ अपना मॉडम बदलना है। टेलीफोन पुराना ही चल रहा है। उपभोक्ताओं को बीएसएनएल कार्यालय में अपना लकी नंबर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड में प्राप्त करने के लिए एक आवेदन देना होता है एक ही दिन में उपभोक्ताओं को फाइबर में वही टेलीफोन नंबर उपलब्ध हो जाएगा। इस स्कीम में उपभोक्ताओं को टेलीफोन कॉलिंग मुफ्त है। जो प्लान हाई स्पीड में है सिर्फ वही भुगतान करना होगा जे 30 एमबीपीएस स्पीड का प्लान 449₹ में है कलिंग और स्पीड अनलिमिटेड फ्री है।
इन उपभोक्तओं को यह नम्बर प्राप्त हो चुके है । जिन्हें पाकर वह bsnl के इस कार्य की प्रशंसा कर रहे है। आपको बता दें बीएसएनएल ने सर्विस निजी हाथों में दी है जिस कारण उपभोक्ताओं को सर्विस भी बेहतरीन मिल रही है अन्य कंपनियों के मुकाबले बीएसएनएल इसलिए आगे है । आज जितने प्राइवेट अन्य कंपनियों के हाई स्पीड कनेक्शन है उससे ज्यादा अकेले bsnl के पास है। बीएसएनएल की फाइबर हर गली मोहल्ले में उपलब्ध है।। गोस्वामी केविल नेटवर्क 07522-233786 , दैनिक भास्कर 07522-235050,सीनियर एडवोकेट राजेन्द्र तिवारी, 07522-238333 एडवोकेट विवेक ढेंगुला का 07522- 236136 ,मेडिकल कॉलेज-07522-234009,234001, राधे इंडियन गेस एजेंसी(सन्तोष कुरेले) 07522-234401, सहित कई उपभोक्ताओ ने अपने लकी नंबर हाई स्पीड के साथ प्राप्त कर लिए हैं। बीएसएनएल के बेहतरीन सर्विस की वह प्रशंसा कर रहे है।

