दतिया-कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश गुलवानी पर धोखाधड़ी का का मामला दर्ज, गुलवानी ने रेत खदान की लीच दिलवाने के नाम 35लाख रुपये हड़पे

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पर धारा धोखाधड़ी  का मामला दर्ज-

रेत खदान दिलाने के नाम पर  35 लाख रुपये हड़पे-

दतिया सिटी कोतवाली पुलिस थाने में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश गुलवानी और कोक सिंह राजपूत के खिलाफ 420 सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
दतिया निवासी और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश गुलवानी और ने रेत खदान दिलवाने के एवज में ग्वालियर निवासी रामबीर गुर्जर से 35 लाख रुपये की ठगी की। जब फरियादी को रेत खदान नही मिली और फरियादी ने जब अपने रुपये मांगे तो वह पहले बरगलाता रहा । लेकिन बाद में महेश गुलवानी द्वारा दिया गया 20 लाख रुपये का चेक भी बाउंस हो गया। उक्त घटना की शिकायत रामवीर ने थाना सिटी कोतवाली में की आज जांच उपरांत धारा 420,406,409,294,506 बी,120(क) आई पी सी  मामला दर्ज किया गया। आरोपी तलाश जारी है।
घटना क्रम से लगता है कि फरियादी ने इसके रसूखदारी और राजनीतिक पकड़ के कारण घुटने टेक दिए है यही बजह है यह पुलिस की शरण मे पहुँचा है। इसकी रसूखदारी की पुष्टि पुलिस ने की है। अब देखना है पुलिस भी कदमताल फरियादी के साथ कितने समय तक चलते है। फिलहाल कह सकते है कांग्रेस के फ्रॉड नेता फरार है। पुलिस करवाही में जुटी है।

कांग्रेस नेता महेश गुलवानी के कई फ्रॉड केस है ट्रांसफर के नाम पर रुपयों की उगाही की है। सरकारी जमीनों पर कब्जा अवैध कॉलोनी काटकर प्लाट बेचने की भी कई मामले है –रामवीर सिह गुर्जर

पूरे तथ्यों के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर दिया गया है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार और नाकाबंदी कर दी गई है आरोपी कितना भी बड़ा रसूखदार हो वख़्शा नहीं जाएगा-

नेंद्र सिह भदौरिया

टी आई सिटी कोतवाली

Manoj Goswami