दतिया – तीन हथियार बंद बदमाश पकडे-

aa

तीन हथियार बंद बदमाश पकडे-
थाना जिगना पुलिस ने सर्चिग दौरान तीन हथियार बंद बाईक सवारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी बाईक सवार हथियारबंद बदमाश अपराध करने की नियत से घूम रहे है पुलिस ने ग्राम निचरौली और जिगना के बीच बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हे पकड लिया है । पकडे गये आरोपियों से एक देशी 315 बोर की बंदूक, 315 बोर की अधिया और 315 बोर का कट्टा जप्त किया है आरोपियों से आठ कारतूस भी बरामद किये है ं। पकडे गये आरोपियों में रघुवंशी पाल निवासी ग्राम पठारी,ब्रजभान पाल निवासी ग्राम महुआ, जनमेद पाल निवास पठारी है आरोपी से दो मोटर साईकिल भी जप्त की गयी है। थाना प्रभारी जिगना ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में ंहत्या के प्रयास मारपीट के मामले दर्ज है आरोपियों को पूर्व में आपराधिक रिकार्ड है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

दतिया  दिनांक 26.11.19

Manoj Goswami