दतिया के डाॅ.आलोक का अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में हुआ सम्मान ,दिया व्याख्यान। दतिया ( मध्यप्रदेश) / दतिया निवासी ,

दतिया के डाॅ.आलोक का अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में हुआ सम्मान ,दिया व्याख्यान

दतिया ( मध्यप्रदेश) / दतिया निवासी , जिन्होंने देश दुनिया के नौ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विशेष सम्मान प्राप्त करके , अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन बार लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्राप्त करने वाले , चार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चीफ जूरी रहे, सुप्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय विद्वान, निर्देशक, अभिनेता डॉ.आलोक सोनी ने , पैंतीस देशों की 59 नामांकित फिल्मों से सजे , इंटरनेशनल स्तर पर आयोजित , 15 वें अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल के अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर , राष्ट्रीय व्याख्यान सत्र में , नये फिल्म कारों को ” फिल्म निर्माण और चुनौतियाॅं ,” विषय पर , प्रेरणास्पद व्याख्यान देकर प्रोत्साहित किया । डॉ.आलोक सोनी को उनके अतिविशिष्ट योगदान के लिए , उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पच्चीस हजार लावारिस लाशों का दाह संस्कार करने वाले , समाजसेवी पदमश्री मोहम्मद शरीफ चचा , फेस्टिवल के चीफ जूरी सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक प्रो.डाॅ.मोहनदास, फेस्टिवल डायरेक्टर डॉ.शाह आलम , चर्चित फिल्म अभिनेता शक्ति कुमार मिश्रा, ने सम्मान किया ।
इस अवसर पर फिल्म लेखक-निर्देशक अभिक भानु, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज लेखिका आर्यावर्ती सरोज ‘आर्या’, नेशनल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सौरभ आर्य, फिल्म निर्देशक टाइगर यादव, फिल्म अभिनेता उपेंद्र पांडेय, फिल्म अभिनेता आर के यादव, लैटिन अमेरिका एक्सपर्ट हरेन्द्र राणा, वर्ल्ड क आई ई आर एफ अबू धाबी के निदेशक विवेक तिवारी ,कर्मवीर इंडिया कम्पनी के एम.डी.डाॅ. शिवकरन कर्मयोद्धा उपस्थित थे ।

Manoj Goswami